Duration 7:23

आपके पशु को कभी नहीं होगा थनैला रोग, इन बातो का रखें ध्यान | Cure Mastitis | Thanela Rog

731 406 watched
0
5.7 K
Published 10 Aug 2018

(Mastitis) दुधारू पशुओं को लगने वाला एक रोग है। थनैला रोग से प्रभावित पशुओं को रोग के प्रारंभ में थन गर्म हो जाता हैं तथा उसमें दर्द एवं सूजन हो जाती है।आमतौर पर मैसटाइटिस दो तरह की होती है क्लीनिकल और सब—क्लीनिकल। क्लीनिकल मैसटाइटिस का तो आम पशु—पालक को पता लग जाता है, दूध में छिद्दियां, थनों में सोजिश, जख्म आदि से। पर सब—क्लीनिकल मैसटाइटिस में समस्या की शुरूआत का लेवे को देखकर पता नहीं लगता, क्योंकि वह सिर्फ शुरूआत होती है और इस अवस्था पर ही मैसटाइटिस को रोका जा सकता है। पर इसे तभी रोका जा सकता है यदि इसकी पहचान हो। मैसटाइटिस को अपने घर पर ही चेक करने कर तरीका बता रहे है जम्मू एंड कश्मीर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर नीलेश शर्मा जी जिन्होंने ने पशु के मैसटाइटिस पर कई सालो से रिसर्च की है अगर आपका भी थनैला रोग से जुड़ा कोई और सवाल है तो अपनीखेती एप्प पर हमसे पूछिए। एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: एंड्राइड : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cogneesol.apnikhetiapp आईफोन : https://appsto.re/in/jWH9ib.i

Category

Show more

Comments - 308